अछल्दा (औरैया)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को कस्बे में शताब्दी वर्ष का आयोजन बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। पूरे नगर को भगवा रंग में रंग दिया गया। अछल्दा चौराहा और तिराहा भगवा ध्वजों से सजे नजर आए, वहीं जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा स्थल पर प्रार्थना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया, जो स्टेशन रोड गेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर नहर बाजार, हनुमान मंदिर, सराय बाजार और हरीगंज बाजार होते हुए आदर्श चौराहे पर जाकर संपन्न हुआ। स्वयंसेवक अनुशासित पंक्तियों में चलते हुए संगठन की एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का संदेश दे रहे थे।
वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बीते सौ वर्षों में समाज में सेवा, संगठन और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त किया है। कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।
सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सदर अशोक कुमार और थाना प्रभारी पंकज मिश्रा स्वयं मौके पर मौजूद रहे। पुलिस बल ने पूरे मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था संभाली, जबकि एलआईयू प्रभारी दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की निगरानी की। वहीं, बिजली विभाग के मेक सिंह और प्रवीण ने निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिमांशु पोरवाल, बी.पी. ठाकुर, श्यामू शुक्ला, कपिल तिवारी, अतुल ठाकुर, रज्जन सविता, योगेश मिश्रा, भुवनेश त्रिपाठी, आलोक पोरवाल, अभिषेक तिवारी, गोपाल तिवारी, शिवम पोरवाल, भंवर पाल, जय सिंह, सुदेश, रजत गुप्ता, गिर्राज पोरवाल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
0 Comments