BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : नकली सोना बेचकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने चोरी गया माल और नकली सोना बरामद किया


औरैया। कोतवाली पुलिस ने नकली सोना असली बताकर लोगों से धोखाधड़ी और चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, दो एम्प्लीफायर, 5000 रुपये नकद और करीब 925 ग्राम नकली सोने के दाने बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। कोतवाली पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 739/2025 धारा 318(4), 303(2), 317(2) बीएनएस से संबंधित सातों आरोपियों को जालौन चौराहा स्थित साईं मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में चार पुरुष व तीन महिलाएं शामिल हैं — दुखिया नायक, प्रताप सोधी, राजू, माइकल शिवा, मीणा, सरसा और दुर्गा प्रधान, सभी जिला जाजपुर (उड़ीसा) के निवासी बताए गए हैं।

घटना का विवरण:
वादी सत्यजीत पुत्र हरिशंकर ने थाना कोतवाली में तहरीर दी थी कि 8 अक्टूबर को उनकी खानपुर स्थित ‘बैसनवी टूल्स’ दुकान पर एक महिला समेत सात लोग आए और सस्ता सोना बेचने का झांसा दिया। जब सोने के दाने सुनार के यहां जांचे गए तो वे नकली निकले। इस दौरान आरोपियों ने दुकान से दो एम्प्लीफायर, एक कीपैड मोबाइल व 5000 रुपये चोरी कर लिए और फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी गया सामान और नकली सोना बरामद हुआ।

Post a Comment

0 Comments

close