BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अछल्दा में बीडीओ ने की आयुष्मान कार्डों की प्रगति की समीक्षा,आयुष्मान योजना की रफ्तार तेज करने के निर्देश, 40 हजार कार्ड हुए एक्टिव




अछल्दा। ब्लॉक सभागार अछल्दा में बीडीओ सतीश चन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पेंडिंग आयुष्मान कार्डों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएचसी अछल्दा की आशा बहुएं, संगिनी एवं ग्राम पंचायत सहायक मौजूद रहे।
बैठक में बताया गया कि ब्लॉक क्षेत्र में अब तक लगभग 40 हजार आयुष्मान कार्ड सक्रिय किए जा चुके हैं, जबकि 28 हजार आयुष्मान कार्ड अभी पेंडिंग पड़े हुए हैं। डीडीओ ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शेष पेंडिंग कार्डों को शीघ्र सक्रिय कराया जाए, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान ग्राम पंचायत वघईपुर, घासरा, आशा शिवपुर, छछूंद, ग्वारी, जागुपुर, इटेली, गुनौली व पाता सहित अन्य ग्राम पंचायतों की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने आशा बहुओं व पंचायत सहायकों से घर-घर संपर्क कर लाभार्थियों को जागरूक करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र सिंह यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ. मनोज, डॉ. अंसारी, डॉ. दिलीप कुमार एवं एसडीओ गौरवेंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

close