अछल्दा क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। लक्ष्मीनारायण इंटरनेशनल स्कूल, गुलजारी लाल सुखदेवी इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय दिलीपपुर तथा योगिराज श्री कृष्ण महाविद्यालय बझेरा में प्रातः ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
लक्ष्मीनारायण इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक द्वारा अछल्दा क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक विशाल गुप्ता ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
कार्यक्रमों के दौरान देशभक्ति गीत, नृत्य एवं भाषणों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। सभी संस्थानों में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रमों का समापन किया गया।
गुलजारी लाल सुखदेवी इंटर कालेज
0 Comments