संवाददाता। फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ी में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रघुराज पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है, जो रेलवे में वेंडर का कार्य करता था। वह दो दिन पहले ही गाजियाबाद से अपने घर आया था।
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब दो बजे रघुराज बाइक से फफूंद बाजार के लिए निकला था। उसे बाजार से कुछ सामान खरीदना था और वेरिफिकेशन से जुड़े कागजात भी तैयार कराने थे। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद मिला।
इसी दौरान फफूंद-औरैया मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रघुराज गंभीर रूप से घायल हो गया और पूरी रात सड़क किनारे द्वारका प्रसाद के सरसों के खेत में पड़ा रहा। सुबह राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां रघुराज मृत अवस्था में मिला।
मृतक के बड़े भाई शिव सिंह ने बताया कि रघुराज के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें चार वर्षीय बेटी अशिका, तीन वर्षीय बेटा अनिकेत और डेढ़ वर्षीय बेटा अंशु शामिल हैं। उसकी चार विवाहित बहनें भी हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments