BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : यमुना पुल पर भीषण हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर



औरैया। देवकली चौकी के समीप यमुना पुल पर शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रही कार से बाइक की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान औरैया के गोविंद नगर निवासी नवीन पुत्र सरस्मन पोरवाल के रूप में हुई है। घायलों में औरैया निवासी दीपक पोरवाल पुत्र मंगू पोरवाल तथा सुंदरीपुर निवासी रामचन्द्र शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि रामचन्द्र का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार, तीनों कारिगर 16 जनवरी को सहालंग के कार्य से जालौन जिले गए थे। शनिवार रात करीब 11 बजे वे एक ही बाइक पर सवार होकर औरैया लौट रहे थे। यमुना पुल पर पहुंचते ही उनकी बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नवीन संतुलन खोकर पुल से नीचे गिर गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल 50 शैय्या जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने नवीन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और एक ही बाइक पर तीन सवारियों को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

close