औरैया, 18 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सहार पुलिस टीम ने एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से रह रहे होने पर गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 17 सितम्बर को सहार तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक संदिग्ध परिस्थितियों में बेला रोड पर कबाड़ी की दुकान में चप्पल ठोकने का काम करता है और स्थानीय भाषा नहीं बोल पाता। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इस्लाम पुत्र शौरियातुल्ला (65) निवासी ग्राम दामोदर, थाना फुलतला, जिला खुलना, बांग्लादेश बताया।
थाना सहार में आरोपी के विरुद्ध मु.अ.सं. 140/25 धारा 14 विदेशी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
0 Comments