संवाददाता, अछल्दा। थाना क्षेत्र के नहर रोड़ पर रात्रि में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, बाइक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक बाइक पर बैठे तीन लोग सवार में से एक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें पति समेत महिला एवं बच्चा समेत पांच लोग घायल हो गये जिसमें एक की मौत हो मौके पर हो गई।
थाना क्षेत्र के ग्राम साजनपुर निवासी मृतक पुष्पेंद्र कुमार पुत्र राजकुमार, अंकित पुत्र रतन कुमार और विशाल पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी गोपियापुर अपने गांव साजनपुर से अछल्दा बाजार आ रहे थे वहीं अछल्दा की तरफ से किशनपुर थाना दिबियापुर से इटावा थाना क्षेत्र के चोगवां गांव जा रहे, विनय कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह अपनी पत्नी आरती एवं 4 वर्ष के पुत्र उत्सव जा रहे थे तभी नहर पटरी पर गांव तुरुकपुर एवं साजनपुर के बीच दोनों बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गयी जिसमें पुष्पेंद्र कुमार उम्र करीब 22 वर्ष की मौत हो गयी, घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने घायलों को रेफर कर दिया ।
0 Comments