अछल्दा (औरैया)- अछल्दा कस्बे के सराय बाजार में रेलवे की बाउंड्री को मनमाने तरीके से बनाने को लेकर ठेकेदार पर आरोप लगाया है जिसको लेकर कस्बे के लोगों ने विरोध किया। रेलवे ने नगर पंचायत द्वारा लगाए गए हैडपम्प को बाउंड्री करके अपने कब्जे में लिया जा रहा है जिसके कस्बे लोग विरोध जताते हुए इसे बाउंड्री से बाहर करने की मांग कर कर रहे है
कस्बे के सराय बाजार में रेलवे की भूमि पर नगर पंचायत का हेडपम्प लगा हुआ है जो कि नगर पंचायत की जमीन से थोड़ा ही अंदर है यह हैडपम्प सालों पुराना है रेलवे की लोहे की रेलिंग लगी होने के चलते कस्बे के लोग रेलिंग से अंदर जाकर पानी भर लेते थे लेकिन अब रेलवे द्वारा अब सीमेंट की बाउंड्री बाल करके अपनी जमीन को सुरक्षित किया जा रहा है और नगर पंचायत के लगे हैडपम्प को अपने कब्जे में लिया जा रहा है जिसका कस्बे के लोगों ने विरोध जताया है
कस्बे के लोगोँ का कहना है अगर सराय बाजार मुहल्ले में एक ही हैडपम्प लगा हुआ है जिससे हजारों की संख्या में लोग पानी पीते है वही बिजली न होने पर भी लोग इसका इस्तेमाल करते है जिससे लोगों को राहत मिलती है इस हेडपम्प को कस्बे के लोगों के लिए रखा जाए और रेलवे अपनी बाउंड्री अंदर करके बनाए जिससे नल बाहर रहे ठेकेदार अपनी मर्जी से निर्माण कार्य करने में लगे है
वही ठेकेदार बबलू ने बताया है कि हम उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन कर रहे हमको जहां से बाउंड्री बनाने के आदेश मिले है वही से बाउंड्री बनाई जा रही है। कस्बे के पूर्व चैयरमेन राजेश पोरवाल, संजय पोरवाल, आशुतोष पोरवाल, जमील अहमद, अतुल गुप्ता आदि लोगों ने हैडपम्प को छोड़कर बाउंड्री अदंर से बनाये जाने की मांग की है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
0 Comments