BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा में सांड के खदेड़ने से कुएं में गिरा मासूम, मौत

सांड के खदेड़ने से कुएं में गिरा मासूम, मौत

अछल्दा (औरैया)। थाना क्षेत्र के ग्राम आशा में रविवार को उस समय दिल दहला देने वाली घटना घट गई, जब घर के बाहर खेल रहा आठ वर्षीय मासूम कुएं में गिरकर मौत के आगोश में समा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

ग्राम आशा निवासी धर्मेंद्र का आठ वर्षीय पुत्र रमन रविवार दोपहर घर के आसपास खेल रहा था। इसी दौरान गांव में घूम रहा एक सांड अचानक रमन के पीछे पड़ गया। सांड को अपनी ओर आते देख मासूम घबराकर दौड़ने लगा और बचने की कोशिश में पास ही बने पुराने खुले कुएं की तरफ भाग गया। तेज रफ्तार में दौड़ते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे कुएं में जा गिरा। कुएं में पानी अधिक होने के कारण वह डूबता चला गया।

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घटना देख शोर मचाया और परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में लोग रस्सी और अन्य साधन लेकर मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद रमन को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। बच्चे को अचेत देख परिवार में चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही अछल्दा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस हादसे से पिता धर्मेंद्र, मां नीलम देवी, बड़े भाई गगन और छोटे भाई कुनाल का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में गम का माहौल छाया हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

close