औरैया। रिज़र्व पुलिस लाइन औरैया में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में निधन हुए आरक्षी जितेन्द्र कुमार को राजकीय सम्मान के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, क्षेत्राधिकारी नगर सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने दिवंगत आरक्षी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अंतिम सलामी दी।
पुलिस अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर आरक्षी जितेन्द्र कुमार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा पुलिस परिवार शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है। दिवंगत आरक्षी के परिजनों और प्रियजनों को संबल एवं शक्ति प्रदान करने की कामना करते हुए सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
0 Comments