अछल्दा (औरैया)। रविवार सुबह अछल्दा विद्युत उपकेंद्र में एक बंदर के 11 हजार वोल्ट की लाइन पर कूदने से जोरदार धमाका हो गया। इस घटना के कारण उपकेंद्र के अछल्दा, गुनौली और मुहम्मदाबाद तीनों फीडर ठप हो गए, जिससे कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
यह हादसा सुबह करीब 6 बजे नेविलगंज क्षेत्र में हुआ। एक बंदर ने छत से छलांग लगाई और सीधे 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया। इसके तुरंत बाद लाइन शॉर्ट हो गई और पावर हाउस में ब्लास्ट हो गया।
इस घटना के बाद लगभग पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। एसडीओ संजीव निरंजन ने बताया कि विभागीय टीम ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है और बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास जारी हैं।
0 Comments