कानपुर/प्रयागराज, 8 अक्टूबर।
उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल द्वारा कानपुर से इटावा रेल सेक्शन के बीच चलाए जा रहे पांच दिवसीय सघन टिकट चेकिंग अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। यह अभियान उप मुख्य यातायात प्रबंधक/प्रयागराज श्री आशुतोष सिंह के निर्देशन में संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य यात्रियों को वैध टिकट लेकर यात्रा करने के लिए जागरूक करना और बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा पर नियंत्रण रखना है।
अभियान का नेतृत्व वाणिज्य निरीक्षक श्री विनय अभ्भी एवं श्री ललित गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। 6 अक्टूबर से शुरू हुए इस अभियान के दौरान अब तक कुल 232 मामलों में कार्रवाई करते हुए ₹51,020/- का जुर्माना वसूला गया है।
इनमें —
बिना टिकट यात्रा करने वाले 104 यात्रियों से ₹31,420/-,
अनियमित टिकट वाले 23 यात्रियों से ₹8,000/-,
ट्रेन और स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले 104 व्यक्तियों से ₹10,800/-,
तथा बिना बुक सामान ले जाने वालों से ₹800/- का जुर्माना वसूला गया।
अभियान के दौरान मानिकपुर–कानपुर मेमू, गोमती एक्सप्रेस, गोविंदपुरी–अलीगढ़ मेमू, कालका एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में सघन जांच की गई।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैध टिकट लेकर यात्रा करें, ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखें और रेल नियमों का पालन करते हुए सहयोग करें।
0 Comments