BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अवैध पटाखों के साथ दो गिरफ्तार, डेढ़ लाख की आतिशबाजी बरामद, अजीतमल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दीपावली से पहले अवैध पटाखा कारोबार पर कसी नकेल




औरैया। सुरक्षित व दुर्घटनारहित दीपावली मनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अजीतमल थाना पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों से अवैध पटाखों का भंडारण करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से लगभग 1 क्विंटल 85.5 किलोग्राम आतिशबाजी सामग्री बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक औरैया के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में थाना अजीतमल पुलिस को मुखबिर की सूचना पर सफलता मिली।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राम जी पुत्र श्री प्रकाश निवासी औरैया रोड सब्जी मंडी मुरादगंज (उम्र 40 वर्ष) और सूरज राजपूत पुत्र मुन्नीलाल निवासी खेतूपुर रोड सिद्धार्थनगर (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अवैध आतिशबाजी का भंडारण कर दीपावली पर बेचकर लाभ कमाने की योजना बना रहे थे।

बरामद आतिशबाजी में शामिल हैं:

मुर्गा छाप पटाखे, लैला मज्जू, 12 स्टार पटाखे, हिना व सामान्य फुलझड़ियाँ सहित करीब 85.5 किलो सामान राम जी से बरामद हुआ।

Post a Comment

0 Comments

close