BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अछल्दा में शस्त्र पूजन के साथ स्वयंसेवकों ने मनाया विजयादशमी उत्सव



अछल्दा। छत्रपति शिवाजी महाराज शाखा नहर कोठी, अछल्दा का विजयादशमी उत्सव व शस्त्र पूजन कार्यक्रम स्टेशन बाजार स्थित महामाई गार्डन में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शाखा क्षेत्र के सभी स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर अछल्दा खंड के माननीय खंड संघचालक श्री राजीव जी की उपस्थिति में सह जिला कार्यवाह श्री श्यामू जी ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष में प्रवेश के अवसर पर पंच परिवर्तन (सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी एवं नागरिक कर्तव्य) जैसे विषयों को अपने घर से प्रारंभ कर समाज तक ले जाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में शाखा कार्यवाह गोपाल जी, मुख्य शिक्षक ओम जी, गटनायक शिवा जी, प्रार्थना प्रमुख अनमोल जी, गिरिराज जी, हर्ष विक्रम जी, प्रशांत जी, रविंद्र विक्रम जी, ईशान गौर, भुवनेश जी, रामजी सहित अनेक स्वयंसेवक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments

close