BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अछल्दा में धूमधाम से निकली महामाई मंदिर की शोभायात्रा, जमकर नाचे श्रद्धालु, भक्तो ने चखा भंडारे का प्रसाद




अछल्दा। कस्बे का वातावरण गुरुवार को पूरी तरह धार्मिक रंग में रंगा दिखाई दिया। अवसर था महामाई मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा का, जिसमें नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में जुटने लगे। पूजन-अर्चन एवं विधिविधान से आरती के बाद शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। सुसज्जित रथों पर देवी-देवताओं की झांकियां सजाई गईं। बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा नगर गूंज उठा। महिलाएँ सिर पर कलश धारण कर चल रही थीं, वहीं बच्चे और युवा जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे।



शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई नहर बाजार, स्टेशन रोड, सराय बाजार और अन्य गलियों का भ्रमण करती रही। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूलों से स्वागत किया तथा प्रसाद वितरण किया।

शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पूरी मुस्तैदी दिखाई और पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखी।

Post a Comment

0 Comments

close