अछल्दा (औरैया)। ब्लाक अछल्दा के ग्राम इनायतपुर में स्थित प्राचीन काली मंदिर पर गुरुवार को धार्मिक उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ किया गया। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। पुजारियों द्वारा विधिविधान के साथ हवन-पूजन कराया गया।
हवन-पूजन के उपरांत कन्या पूजन की परंपरा निभाई गई। छोटी-छोटी कन्याओं के चरण धोकर उन्हें भोजन कराया गया और उपहार भी प्रदान किए गए। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में सौरभ, बंटी, सीपू, करन, पंडित किशन, धर्मवीर ठाकुर, इंदू, मानव, लल्ला भदौरिया, मुलायम सिंह सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
मंदिर परिसर में पूरे दिन भक्ति संगीत, भजन-कीर्तन और जयकारों की गूंज बनी रही। धार्मिक आयोजन के चलते गांव में उत्साह और आध्यात्मिक माहौल देखने को मिला।
0 Comments