औरैया। जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है। सोमवार को जब एक दिव्यांग शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा, तो एसपी अभिषेक भारती खुद कार्यालय से बाहर आकर उसकी बात सुनने पहुंचे।
एसपी को अपने सामने देखकर दिव्यांग शिकायतकर्ता की आंखों से खुशी के आँसू छलक पड़े। एसपी अभिषेक भारती ने धैर्यपूर्वक उसकी शिकायत सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
एसपी की इस सरल और संवेदनशील कार्यशैली की पूरे जनपद में सराहना की जा रही है। लोगों का कहना है कि अभिषेक भारती जैसे अधिकारी पुलिस विभाग की मानवीय छवि को नई दिशा दे रहे हैं।
0 Comments