अछल्दा (औरैया)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ द्वारा देशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अछल्दा नगर में पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम आगामी 14 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को आयोजित होगा। पथ संचलन का एकत्रीकरण स्थल महामाई गार्डन, स्टेशन रोड, अछल्दा निर्धारित किया गया है, जहाँ से अपराह्न 3:00 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर डा. प्रदीप भदौरिया (सह प्रान्त कार्यवाह) मुख्य पाथेय के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन खण्ड कार्यवाह आचार्य योगेश मिश्रा एवं खण्ड संघचालक राजीव यादव के निर्देशन में होगा।
संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस पथ संचलन में अछल्दा खण्ड के सभी स्वयंसेवक बंधु एवं विचार परिवार के सदस्य भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में संगठन, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश प्रसारित करना है।
0 Comments