BREAKING

10/recent/ticker-posts

औरैया : आपरेशन गुम शुदा के तहत एक बृद्ध महिला कों सकुशल परिजनों कों सौपा



 
 आज दिनांक 06/10/2025 को एक महिला फफूंद प्लेटफॉर्म नंबर 04 पर गोमती एक्सप्रेस के जनरल कोच में न चढ़ पाने पर वह महिला रोने लगी, जिसे रोककर  सoउoनिo सुख सागर सरोज हमराह स्टॉफ के द्वारा उक्त महिला से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि मैं अपने पुत्र के साथ फफूंद स्टेशन आई थी,और गोमती एक्सप्रेस से गाजियाबाद जा रही थी, जादा भीड़भाड़ होने पर मेरा पुत्र गाड़ी में चढ़ गया, लेकिन मैं नहीं चढ़ पाई । साहब मुझे दिखाई कम देता है, उपरोक्त महिला ने अपना नाम विद्या देवी पत्नी श्री राजनरायन उम्र 85 वर्ष निवासी ग्राम भटौली थाना बिधूना जिला औरैया उत्तर प्रदेश बताई । बाद उक्त महिला के पति राजनरायन को उनके घर से बुलाकर स्वतंत्र गवाह छेदीलाल के समक्ष संतुष्ट होने पर सुपुर्द किया गया । फोटो , सुपुर्दगीनामा के साथ संलग्न है ।
 सूचना सेवा में सादर प्रेषित है।

Post a Comment

0 Comments

close