औरैया के अछल्दा स्थित श्री गुलजारी लाल सुख इंटर कॉलेज में शुक्रवार को छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कस्बे के महेवा बस अड्डा स्थित इस कॉलेज में कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं ने इसमें भाग लिया। उन्होंने पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइनों की आकर्षक मेहंदी आकृतियाँ बनाकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में सृजनात्मकता और भारतीय सांस्कृतिक परंपरा के प्रति रुचि बढ़ाना था। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, डिजाइन और प्रस्तुति के मानदंडों पर विजेताओं का चयन किया।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से विजेता छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या आराधना यादव ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएँ छात्राओं में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने कहा कि ये आयोजन उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।
0 Comments