BREAKING

10/recent/ticker-posts

सहायल पुलिस द्वारा नवालिक कों भगाने के आरोपी कों पकड़ा, भेजा जेल

सतीश पाण्डेय
औरैया। सहायल पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी विकास पुत्र धीर सिंह को थाना सहायल से पकड़ा गया और माननीय न्यायालय में पेश किया गया। यह कार्रवाई 7 अक्टूबर 2025 को की गई।
पुलिस के अनुसार, यह मामला थाना सहायल में मु0अ0सं0 154/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2), 87, 61(1) और पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त पर 17 वर्षीय  नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है।
घटना का विवरण देते हुए, पुलिस ने बताया कि 26 सितंबर 2025 को वादी अशोक कुमार पुत्र बालक राम निवासी नंदपुर, थाना सहायल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी नाबालिग को अभियुक्त विकास ग्राम नंदपुर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था,पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई।

Post a Comment

0 Comments

close