औरैया, पाता साधन सहकारी समिति पर आज सचिव व लेखाधिकारी की देखरेख में किसानों कों बड़े इंतजार के बाद डी ए पी व एन पी के का नियमानुसार खतौनी व आधार कार्ड के साथ बी पेड़ मशीन पर अंगूठा लगा कर वितरण किया गया, टोकन बाट कर लाइन लगवाई गयी और एक एक कर किसान कों प्रति एकड़ एक बोरी अथवा खेती के अनुसार अधिकतम 5 बोरी दी गयी, डी ए पी पा कर किसानो के चेहरे पर खुशी दौड़ गयी l
0 Comments