BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा: वन्दे भारत ट्रेन की चपेट में आया अधेड़ मौत, नही हो सकी पहचान, 30 मिनट तक बाधित रहा ट्रैक, मौके पर पहुंची आरपीएफ

अछल्दा। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर वन्दे भारत ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत हो गई, शव की पहचान नही हो सकी, ट्रेन से कटने के बाद लोकोपायलट ने ट्रेन को स्टेशन पर रोकी गई, शव ट्रैक पर पड़े रहने से ट्रैक क्लीयर नही होने पर दूसरी वन्दे भारत ट्रेन को आउटर पर रोकी गई। 3 आधा घण्टे बाद ट्रेक क्लीयर होने ट्रेन को गन्तव्य को रवाना किया गया। 
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर अप लाइन पर सिग्नल से देर रात 7:48 मिनट पर आयोध्या केंट से आनंद बिहार नई दिल्ली को जाने वाली वन्दे भारत की चपेट में अधेड़ आने से मौत हो गई अधेड़ की उम्र लगभग 38 साल नीली शर्ट काला पेंट सफेद बनियान पहने हुए है । टक्कर लगते वन्दे भारत के लोकोपयलत ने आनन-फानन में ट्रेन को स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रोक कर 7:53 पर गन्तव्य को रवाना किया लेकिन ट्रेक क्लीयर नही होने दूसरी वन्दे  भारत बनारस से आगरा जा रही 20175 ट्रेन को होम सिग्नल पर रोक दिया गया। शव को 8:18मिनट पर ट्रैक क्लीयर हुआ। उसके बाद ट्रेन को गन्तव्य की ओर रवाना हुई। 

Post a Comment

0 Comments

close