अछल्दा (औरैया)। दिल्ली–हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात करीब 8 बजे दिल्ली से रांची जा रही गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर लगते ही ट्रेन के चालक ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे ट्रेन अछल्दा रेलवे क्रॉसिंग के बीचोंबीच खड़ी हो गई।
सूचना पर स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को अवगत कराया। आरपीएफ टीम मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। हादसे में मृतक का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। इंजन की जांच-पड़ताल के बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। पुलिस व आरपीएफ मृतक की पहचान कराने के प्रयास में जुटी हुई है।
0 Comments